बेंगलुरु के एसएमवीटी (SMVT) रेलवे स्टेशन (railway station) पर बीती रात प्लास्टिक के ड्रम (plastic drum) में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फूटेज में इसका खुलासा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि तीन लोग इस ड्रम को लेकर आते हैं और रख कर चले जाते हैं. पुलिस द्वारा ड्रम ले जाने और रेलवे स्टेशन पर छोड़ने वाले तीन लोगों की तलाश कर रही है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
Petrol-Diesel Price Today: कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम...जानें लेटेस्ट प्राइस
पिछले साल ही पूरी तरह वातालनुकुलित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ था लेकिन अब तक यहां इस तरह के तीन मामले आ चुके हैं. पुलिस के मुताबिक मर्डर का पैटर्न एक सीरियल किलर की ओर इंगित कर रहा है.