बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह के बेटे की दबंगई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि इस मामले में अब मंत्री के बेटे सहित सात लोगों पर सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि घायल युवक जनार्दन कुमार की मां के बयान पर पुलिस ने मंत्री के बेटे बबलू कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
वहीं पुलिस ने उस स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है जिस गाड़ी में सवार होकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने दो हथियार भी अपने कब्जे में लिए हैं. हालांकि पुलिस ने जानकारी दी है कि हथियार लाइसेंसी है लेकिन फिर भी इसकी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि पूरी घटना बिहार के बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है. जहां खेत में खेल रहे बच्चों को देखकर मंत्री के बेटे बबलू का पारा ऐसा चढ़ा कि उसने उनकी पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद स्थनीय लोगों के साथ मंत्री के बेटे की झड़प होने की खबर सामने आई थी.
इस पूरे मामले पर बिहार सरकार के मंत्री नारायण प्रसाद साह ने कहा है कि पथराव में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने फायरिंग नहीं की. मंत्री बोले उन्हें बदनाम करने के लिए ये सब किय जा रहा है.