Bhagwant Mann Marriage : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डॉक्टर गुरप्रीत कौर (Bhagwant Mann Wedding) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. चंडीगढ़ स्थित आवास पर सिख रीति रिवाज और गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में दोनों ने शादी रचाई. इस VIP शादी में भगवंत मान के परिजन (Bhagwant Mann family) और आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहा. दूल्हा बने भगवंत मान के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) किसी दोस्त की तरह साथ-साथ मौजूद रहे.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
बतादें कि दोनों ही परिवार ने इस शादी को काफी सीक्रेट रखा. खास रिश्तेदारों को भी टीवी के माध्यम से सिर्फ एक दिन पहले पता चला. भगवंत मान के साथ शादी के बंधन में बंधने के पहले उनकी दुल्हन गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) ने ट्वीट कर एक प्यारी सी फोटो साझा की और लिखा- 'दिन शगना दा चढेया...',
पंजाब सीएम की शादी में वैसे तो बेहद कम और खास लोगों को ही बुलाया गया है. लेकिन जिन लोगों को बुलाया गया उनके लिए शाही दावत का इंतजाम था. शादी में मेहमानों को इंडियन और इटेलियन डिशेज (Indian and Italian dishes) परोसी गई.
Kaali Mata Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना ने मां काली के बाद 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया