Bhilwara rape: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा में एक ऐसा अपराध हुआ है जिसकी भयावहता बयां करने के लिए “हैवानियत” जैसे शब्द भी छोटे पड़ जाएं. यहां एक नाबालिग बच्ची से सामूहिक बलात्कार (gangrape) के बाद उसे कोयले की भट्टी में फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Manipur violence: मणिपुर में फिर हिंसा, मैतेई समुदाय के 3 लोगों की हत्या
मामला कोटाड़ी थाना क्षेत्र का है जहां गुरुवार को पीड़िता बकरियां चराने गई थी. अभियुक्तों ने वहां उसके साथ गैंगरेप कर उसे मरने के लिए कोयले की भट्टी में फेंक दिया. इसके बाद उन्होंने लड़की का अधजला शव तालाब में फेंक दिया. पुलिस अब इसी अधजले शव का पोस्टमार्टम कराएगी.
उबल पड़ा भीलवाड़ा, स्थानीय लोगों में गुस्सा
इस जघन्य अपराध के बाद स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है. लोगों की मांग है कि मामले में त्वरित कार्रवाई में असफल रहे जिलाधिकारी और एसपी को सस्पेंड किया जाए. प्रदर्शनकारी पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी कर रहे हैं. अपनी मांगें लेकर लोग पुलिस थाने का घिराव कर रहे हैं.
पुलिस ने अब तक क्या किया?
स्थानीय पुलिस मामले की पूरी जानकारी अब तक नहीं जुटा पाई है. हालांकि चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले से जुड़े कुछ लोगों के फरार होने की भी खबर है.
अपराध के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए कोटाड़ी के थानाधिकारी और एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि इन्होंने पीड़िता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरती. पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि पुलिस अगर मामले में लापरवाही न बरतती तो उनकी बेटी शायद आज ज़िंदा होती.
इन सबके बीच स्थानीय लोगों का प्रदर्शन अब भी जारी है और वे अपनी मांगें लेकर डटे हुए है.