मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal in Madhya Pradesh) के छोला इलाके में एक महिला टीचर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. महिला ने अपने हाथ की हथेली पर सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लिखा. सुसाइड करने वाली महिला टीचर ने अपने हाथ पर लिखा- मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं... मम्मी-पापा और भैया सॉरी मेरा मंगल मेरी जान ले गया.
शव के पास ही महिला के पति का भी फोटो मिला, जिसके पीछे लिखा था- मैं बेवफा नहीं हूं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि महिला टीचर इंदू साहू की शादी 3 साल पहले भोपाल में छोला इलाके के सुभाष साहू से हुई थी. मृतका मूलतः गैरतगंज रायसेन की रहने वाली थी. सुभाष संगीत टीचर हैं और इंदू सरकारी स्कूल में गेस्ट फैकल्टी थीं.
ये भी देखें- Maa Kaali Row: महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR, TMC ने झाड़ा पल्ला-BJP भी अड़ी, जानें पूरा मामला
गुरुवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही इंदू के ससुराल वालों ने उसकी बॉडी नीचे उतार ली थी. घर में चीख पुकार मची थी. इंदू के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.
इंदू के परिजनों ने दामाद पर आरोप लगाया और कहा कि वह उनकी बेटी के चरित्र पर शक करता था और उसे ब्लैकमेल भी करता था. ससुराल वालों ने दामाद पर ही हत्या का आरोप लगाया.