Bhopal: भोपाल में 30 हजार रु माह कमाने वाली एक सब इंजीनियर (sub engineer) के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) के ठिकानों पर लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने छापा मारकर सब उजागर कर दिया है. इंजीनियर हेमा को लेकर 7 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है. इसमें एक करोड़ रुपए का बंगला, रायसेन, भोपाल और विदिशा में जमीनों के दस्तावेज मिले हैं.
इसके साथ ही लोकायुक्त टीम को हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले टूल्स के कागज हाथ लगे हैं. हैरानी की बात यह कि जूनियर इंजीनियर के घर 30 लाख रुपये की एलईडी TV लगी है.