तमिलनाडु के तिरुपत्तूर के वानियामबाडी (Vaniyambadi)में शनिवार को भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस(police) ने बताया कि यहां थाईपुसम त्योहार के मौके पर एक व्यक्ति मुफ्त साड़ियां और सफेद धोती के टोकन(token) बांट रहा था. टोकन लेने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान भगदड़ मच गई.और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
ये भी पढ़े:अडानी मामले पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 'देश की छवि और स्थिति प्रभावित नहीं हुई'
साड़ियां बांटते समय हुआ बड़ा हादसा
हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. वही तिरुपत्तूर पुलिस (Tirupattur Police)ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी देखे: BJP ने दी धर्मेंद्र प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कर्नाटक का चुनाव प्रभारी