Mussoorie Bus Accident: उत्तरखंड के मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग (dehradun-Mussoorie Bus Accident) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल घायल यात्रियों को बस से निकाल कर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक इस बस में कुल 40 लोग सवार थे.
Adani Port: एक और बंदरगाह के मालिक हो गए अडानी, 1485 करोड़ रुपये में कराईकल पोर्ट खरीदा
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये बस देहरादून की और जा रही थी. इसी दौरान ITBP के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.