BPSC Paper Leak: बिहार (Bihar) में बीपीएससी की 67वीं परीक्षा से पहले पेपर लीक के मामले में चार लोगों को गिफ्तार किया गया है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने भोजपुर (Bhojpur) के बड़हरा के बीडीओ (Badhra's BDO) जयवर्धन गुप्ता (Jayvardhan Gupta) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बीडीओ के अलावा बीकेएस कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ योगेंद्र सिंह और डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही एग्जामिनेशन कंट्रोलर को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: जब IAS की बात सुनकर हैरान हो गए गडकरी
परीक्षा लीक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार पुलिस की जांच में तेजी लाने और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही थी. बता दें कि रविवार को आरा के कुंवर सिंह कॉलेज में हुए हंगामे और उसके बाद पेपर लीक के मामले के बाद आनन-फानन में बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया था. परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा मचाया था.