Himachal Pradesh road accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में बड़ा सड़का हादसा हुआ है. यहां सोमवार सुबह 8 बजे सैंज घाटी में एक बस खाई में गिर गई (bus fell into the abyss) है. इस हादसे में 16 लोगों (16 killed) की मौत हो गई है. मरने वालों में स्कूली बच्चे (school student) भी शामिल हैं. प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया है. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं.
खबर है कि बस में 45 लोग सवार थे. रिपोर्ट के मुताबिक कुल्लू के सैंज के शैंशर में यह बस हादसा हुआ. बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.