राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल(UMESH PAL) और उसके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या की वारदात में बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed ) का बेटा असद की सबसे बड़ी भूमिका मानी जा रही है. उमेश पाल पर हुए हमले में अतीक अहमद के इस बेटे को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात के वक्त असद के मोबाइल का लोकेशन लखनऊ था. घटना के वक्त लखनऊ में असद के एटीएम से पैसे निकाले गए थे.
ये भी देखे:शहीदों का परिवार देश की संपत्ति, इगो बीच में न लाएं, गहलोत सरकार पर यूं बरसे पायलट
गुमराग करने के लिए रची बड़ी साजिश
बता दें कि लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में असद अहमद (Asad Ahmed) का फ्लैट है. मोबाइल फोन की लोकेशन और एटीएम कार्ड के इस्तेमाल के जरिए यह जताने की प्लानिंग थी कि वारदात से असद का कोई लेना देना नहीं है. ऐसी साजिश रची गई थी जिसमें हत्या के बाद यह बताया जाता कि असद घटना के वक्त प्रयागराज(Prayagraj) में नहीं बल्कि लखनऊ में मौजूद था.
ये भी पढे: KCR की बेटी कविता से पूछताछ जारी, दिल्ली से हैदराबाद तक मचा कोहराम