दिल्ली के एक और बहुचर्चित निक्की यादव हत्याकांड (nikki yadav murder case) में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसने 10 फरवरी की सुबह 8 और 9 बजे के बीच निक्की की हत्या की थी.
ये भी देखे: बीजेपी नेता ने महिला पुलिस अधिकारी को मारा धक्का, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा
श्मशान घाट की पार्किंग में की हत्या
पुलिस का दावा है कि निक्की यादव की हत्या दिल्ली के निगमबोध घाट श्मशान घाट (Nigambodh Ghat Cremation Ground)की पार्किंग में की गई थी. क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार शाम को साहिल गहलोत को उत्तम नगर (Uttam Nagar)स्थित निक्की यादव के घर लेकर गई थी. इसके बाद उसे लेकर उस रूट पर भी गई, जहां साहिल निक्की को लेकर गया था.
ये भी पढ़े: तीन सेकेंड में दिनदहाडे़ SDM की पत्नी से हुई लूट, CCTV में कैद हुई घटना