Jharkhand NEWS : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 पर FIR दर्ज, डीएसपी ने लगाए आरोप

Updated : Sep 05, 2022 12:41
|
Editorji News Desk

Jharkhand NEWS: झारखंड पुलिस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, (Nishikant Dubey) मनोज तिवारी (Manoj Tiwari ) समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस (Kunda police) थाने में FIR दर्ज की है. यह FIR देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport in Jharkhand) के डीएसपी सुमन आनन की शिकायत पर दर्ज की गयी है. दरअसल घटना  बीते 31 अगस्त की है जब गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में इनलोगों ने जबरन प्रवेश किया और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए जबरन एटीसी क्लीयरेंस लेने की कोशिश की. एयरपोर्ट इलाके के डीसीपी सुमन आनन ने इसको लेकर शिकायत दर्ज की है. सांसदों के अलावा देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. 

Bihar: बीजेपी ने दिया नीतीश कुमार को बड़ा झटका, मणिपुर में 5 विधायकों को तोड़ा

बीजेपी सांसदों ने खिलाफ केस दर्ज

डीएसपी द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक, 31 अगस्त की दोपहर एक बजे निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे. शाम में वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूम में प्रवेश कर गए. बता दें कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है. शिकायत के मुताबिक, इन लोगों ने जबरन एटीसी रूम में प्रवेश किया. इसके बाद क्लीयरेंस लेकर सांसद और उनके साथ के लोग चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए. बता दें कि ये लोग बीजेपी के उस 9 सदस्यीय दल में शामिल थे जो 31 अगस्त को दुमका में पीड़िता अंकिता के परिवारवालों से मिलने के लिए पहुंचा था. इस दल में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे,मनोज तिवारी के साथ साथ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा शामिल थे.  

सांसद निशिकांत दुबे की सफाई 

एफआईआर दर्ज होने के बाद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार नहीं चाहती है कि देवघर एयरपोर्ट सुचारू रूप से चले. निशिकांत दुबे ने खुद को एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन बताते हुए कहा कि वो एटीसी रूम में जा सकते हैं, क्योंकि वह एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन हैं. इसके साथ दुबे ने कहा कि दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सिविल एविएशन कमेटी के सदस्य हैं इसलिए वो भी एटीसी में जा सकते हैं.

DumkaMP Manoj TiwariNishikant Dubey

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?