केंद्र सरकार ने लोकसभा सांसद (Member of Parliament) चिराग पासवान (Chirag Paswan) को सरकारी बंगले से बेदखल करने के लिए एक टीम भेजी है. उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान को 12 जनपथ रोड (Janpath Raod) में सरकारी बंगला मिला हुआ था. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने पिछले साल चिराग पासवान को जारी बेदखली के आदेश को अमल में लाने के लिए अधिकारियों की टीम को जनपथ रोड स्थित बंगले पर भेजा है.
अधिकारियों के मुताबिक 12-जनपथ बंगला केंद्रीय मंत्रियों के लिए निर्धारित है और सरकारी आवास में रहने वालों को इसे खाली करने के लिए कहा गया है. बता दें कि यह बंगला दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी का आधिकारिक पता रहा है और इसका इस्तेमाल पार्टी के सभी आधिकारिक कार्यक्रमों और संगठनात्मक बैठकों के लिए किया जाता था.