Rameswaram Cafe blast: बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है. NIA ने ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ-साथ साजिशकर्ता को भी पकड़ दबोच लिया है. NIA ने दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के पास से हिरासत में लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान कैफे में IED रखने वाले आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब (Musawir Hussain Shajib) और विस्फोट की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड अब्दुल मथीन ताहा (Abdul Matheen Taha) के रूप में हुई है. दोनों कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) जिले के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद वो बंगाल चले गए थे.
18 जगहों पर की थी कार्रवाई
बता दें कि बीती एक मार्च को बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट को अंजाम दिया गया था. NIA ने कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में एक जगह समेत कुल 18 जगहों पर कार्रवाई की थी. इस दौरान सह-साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को हिरासत में लिया गया था. NIA ने इस केस को 3 मार्च को अपने हाथ में लिया था. NIA ने कुछ दिनों पहले प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि ब्लास्ट को किसने अंजाम दिया था.
नवरात्र में फिर खुला रामेश्वरम कैफे
बता दें कि एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए थे. पुलिस सूत्रों ने कहा था कि कैफे में टाइमर का उपयोग करके आईईडी बम धमाका किया गया था. धमाके के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर कैफे को बड़ी धूमधाम से फिर से खोला गया था. प्रशासन के मुताबिक, ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. एंट्री की अनुमति देने से पहले कर्मचारी प्रत्येक ग्राहक की हैंडहेल्ड डिटेक्टरों से जांच की जाएगी. सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव- पीएम मोदी