Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में लश्कर के आतंकियों को मदद करनेवाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही हथियारो का जखीरा भी बरामद हुआ है. आरोप है कि ये लोग लश्कर के आतंकियों की मदद करते थे और पाकिस्तान से लाए हथियार उन तक पहुंचाते थे. सुरक्षाबलों ने बीएसएफ कश्मीर की दी गई इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई की है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), कश्मीर ने ट्वीट किया, "बीएसएफ कश्मीर द्वारा प्रदान की गई एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाया और नियंत्रण रेखा पर एक सीमा पार आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया। संयुक्त बलों ने लश्कर के 6 सहयोगियों को पकड़ा और एक बड़ा जखीरा जब्त किया।" ऑप्स के दौरान हथियारों और गोला-बारूद की
Bihar Politics: NDA में हूं लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं- चिराग