जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लैरो-परिगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली और उन्होंने एक आतंकी को ढेर कर दिया. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक इस सर्च ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान शामिल थे. इस एनकाउंटर से संबंधित जानकारी रविवार देर रात को कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी थी.
छिपे होने की मिली थी जानकारी
इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. वहीं इस ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या की भी कोई ख़बर सामने नहीं आई है.
दो हफ्तों में दूसरी मुठभेड़
बता दें कि दक्षिणी कश्मीर में बीते दो हफ्तों के दौरान ये आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले राजौरी जिले में भी एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकी को ढेर कर दिया था. इस ऑपरेश में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने भाग लिया था.