मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur)में एक रिजॉर्ट में हुई युवती की हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिजॉर्ट में बीते 8 नवंबर को युवती का शव मिला था. आरोपी का असली नाम हेमंत भदाड़े है. वह युवती का एटीएम कार्ड यूज कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से सिरोही से गिरफ्तार किया है. वह मृतका के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account)से लगातार अपडेट दे रहा था. अभिजीत पाटीदार के नाम की गलत आईडी से होटल में रह रहा था, जबकि उसका सही नाम हेमंत भदाड़े (Hemant Bhadade)है. आरोपी लगातार युवती का एटीएम कार्ड यूज कर रहा था. उसने एक लाख 52 हजार रुपये एटीएम से निकाले.
ये भी देखे:Satyendra Jain के जेल में मसाज वाले वीडियो पर BJP बोली- AAP बनी SPA पार्टी, सिसोदिया ने दिया ये जवाब
हत्या के बाद बनाया था युवती का वीडियो
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. वह पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर गया. वहां से महाराष्ट्र के नागपुर, हिमाचल, चंडीगढ़ और उसके बाद अजमेर पहुंचा. आरोपी ने जब अजमेर में ATM से पैसे निकाले तो आरोपी को लोकेशन (location)का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान के सिरोही(sirohi) से बस में ही पकड़ लिया. युवती के प्रेमी ने हत्या के बाद वीडियो बनाया और युवती की बेवफाई की दुहाई देकर कत्ल की बात कबूल की. उसने युवती को भी जिम्मेदार ठहराया कि वह उसे ब्लैकमेल करती थी.
ये भी पढ़े:जेल में फुट और बॉडी मसाज, केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए तिहाड़ में चल रहा 'मसाज पार्लर'