Bihar News: बिहार (Bihar) में आकाशीय बिजली (lightning strikes) गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा पांच मौतें सारण जिले में हुईं. वहीं बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, अररिया और बांका जिले में भी लोगों की मौत का समाचार है. राज्य में हुई इस तबाही पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने दुख जताया है. सीएम नीतीश ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.
ये भी देखें । Assam Flood: असम में बाढ़ का विकराल रूप, देखते ही देखते नदी में समाया दो मंजिला पुलिस स्टेशन, देखें VIDEO
मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटों तक सभी जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के सीएम ने भी लोगों से खराब मौसम के चलते पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है. आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का पालन करने की भी बात कही गई है.