Corna virus in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना में NMCH के 17 जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट में सभी जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दरअसल, शनिवार को अस्पताल में कुल 75 जूनियर डॉक्टरों का सैंपल लिया गया था, जिनमें में 17 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए सभी जूनियर डॉक्टर पीजी और इंटर्नशिप करने वाले हैं. इसके अलावा पटना AIIMS के भी 2 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक डॉक्टर हाल ही में अंडमान निकोबार से बिहार लौटे थे. बिहार में सबसे ज्यादा केस पटना में बढ़ते जा रहे हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 405 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Corona virus: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार! एक दिन में मिले 27,553 नए मामले
बता दें शनिवार को बिहार में 281 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. सबसे ज्यादा 136 संक्रमित मरीजों की पहचान पटना में हुई, जबकि 70 नये संक्रमित मरीज गया और 10 मुंगेर में मिले.