बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) के कुल गांव में एक बच्चा शिवम 40 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिर गया है. उसे बचाने के लिए स्थानीय लोग, पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है.
जेसीबी से गड्ढा कर बच्चे को निकालने की कोशिशें की जा रही है साथ ही उसे ऑक्सीजन पहुंचाई गई है. शिवम की उम्र महज 3 साल है और सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बच्चा रो रहा है और उसके चीखने की आवाज बाहर तक आ रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चा अपनी मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा थ, तभी उसका पैर फिसल गया और वो बोरवेल में गिर गया. बच्चे के पिता डोमन मांझी ने घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि खेतों की सिंचाई के लिए बोरवेल कराया जा रहा था, जिसमें बच्चा गिरा है.
MP News: सीहोर के गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; देखें VIDEO