करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के शिवम को बचा लिया गया. बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) के कुल गांव में शिवम बोरवेल (borewell) में गिर गया था. उसे बचाने के लिए स्थानीय लोग, पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई थी .
बच्चे को बाहर निकलते ही मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया. एनडीआरएफ के अधिकारी रंजीत कुमार के मुताबिक बच्चा अभी ठीक है और उसे बचा लिया गया है.
बच्चे को बचाने में करीब 5 घंटे लगे इस दौरान बच्चे की हर हरकत पर सीसीटीवी के द्वारा नजर रखा जा रहा था. बताया जा रहा है कि बच्चा बोरवेल में गिरने के बाद रो रहा था और उसके चीखने की आवाज बाहर तक आ रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चा अपनी मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो बोरवेल में गिर गया.
बच्चे के पिता डोमन मांझी ने घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि खेतों की सिंचाई के लिए बोरवेल कराया जा रहा था, जिसमें बच्चा गिरा था.
Bihar: नालंदा के बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम शिवम, बचाने की मुहिम जारी