बिहार(Bihar) के रक्सौल(Raxaul) में चिमनी ब्लास्ट(Chimney Blast) में 6 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए. इसके साथ ही करीब 20 लोग लापता भी हैं. आज तक की खबर के मुताबिक जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस वक्त चिमनी के पास करीब 50 लोग थे. इससे मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: भरे बाजार भारी भीड़ के बीच अचानक धंस गई सड़क....देखें कैसे हुआ हादसा
सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. दबे मजदूरों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि ये ब्लास्ट ईंट-भट्टा में आग लगाने के दौरान हुआ, जिससे चिमनी में विस्फोट हो गया. घायलों का एसआरपी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-Noida Anesthesia overdose: ग्रेटर नोएडा में बच्ची की नाक टूटी, आरोप- एनेस्थीसिया के ओवर डोज से गई जान