बिहार के मधेपुरा में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 11 डोज लेने का दावा करने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर पुलिस ने कार्रवाई की है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
मधेपुरा जिले में 84 वर्षीय ब्रह्मदेव ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 11 डोज ली हैं. बुजुर्ग ने 12वीं बार भी टीका लगवाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. वह बार-बार टीका लगाने के फायदे भी बताते हैं.
ब्रह्मदेव मंडल मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड में औराय गांव के निवासी हैं. उन्होंने 10 महीने में अलग-अलग जगहों पर 11 बार टीका लगवाया. उनका दावा है कि टीके के बाद उनके घुटनों का दर्द कम हो गया. इसी वजह से वह बार बार इसे लगवाते चले गए. टीका लगवाने की तारीख उन्होंने अपने पास एक कागज पर नोट भी कर रखी हैं. वह पेशे से लंबे वक्त तक ग्रामीण चिकित्सक भी रहे हैं.
ये भी देखें - Delhi Weekend Curfew E-Pass : कर्फ्यू में बाहर जाने के लिए यहां बनवाएं ई-पास