बिहार में नीतीश कुमार की ओर से सियासी पाला बदले जाने के बाद अब लालू पारिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. इस कड़ी में सोमवार को पहले ईडी ने लालू यादव से करीब 9 घंटो पूछताछ की. इसके बाद अब उनके बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. खबर है कि तेजस्वी यादव से भी जमीन के बदले नौकरी मामले में एजेंसी सवाल-जवाब करेगी.
उधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और राबड़ी देवी से जुड़े कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले पर, प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "पुलिस हिरासत में एक अन्य आरोपी हृदयानंद चौधरी, राबड़ी देवी की गौशाला का पूर्व कर्मचारी है, जिसने एक उम्मीदवार से संपत्ति अर्जित की थी और बाद में उसे हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया था.''