बिहार के बोधगया (Bodhgaya) से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग अपने कंधे पर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उठाए हुए नजर आ रहे हैं. कई लोग सोशल मीडिया(Social Media) पर इसे बिहारियों की ताकत बता रहे हैं. तो कोई आश्चर्य व्यक्त कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह बोधगया में आर्मी का एक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश (Army aircraft crash) हो गया. वह सबदलह बिगहा गांव के खेत में गिरा. इस दुर्घटना में प्लेन का एक पहिया टूट गया. ऐसे में उसे रोड पर ले जाना एक चुनौती बन गई.
और पढ़ें- PAK: चांद नवाब फिर वायरल, ऊंट पर बैठकर आंधी की ऐसी रिपोर्टिंग की हो जाएंगे लोटपोट
फिर क्या था वहां मौजूद ग्रामीणों ने 'जोर लगाके हईशा बोला' और कंधे पर प्लेन उठाकर इसे मेन रोड तक पहुंचा दिया. ग्रामीणों ने प्लेन से दो जवानों को भी सुरक्षित निकाला. एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है.