Bihar: प्रकाश पर्व के बाद पटना गुरुद्वारा (Patna Gurudwara) से दर्शन कर अपने राज्य पंजाब लौट रहे सिखों (Sikh Piligrims) पर असामाजिक युवकों ने चंदाउगाही को लेकर आरा-सासाराम उच्च पथ पर चरपोखरी के पास पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में 6 श्रद्धालु घायल हो गए थे. अब बिहार पुलिस ने 11 लोगों पर नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है. इस मामले में 5 लोगों की अब तक गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
दरअसल युवकों ने यज्ञ के नाम पर ट्रक चालक से चंदा मांगा. वहां तीन-चार दर्जन लोग मौजूद थे. ट्रक चालक तजिंदर सिंह द्वारा चंदे का विरोध करने पर उसे ट्रक से नीचे उतारकर मारपीट किया जाने लगा. बताया जाता है कि सिख श्रद्धालु पटना से ट्रक पर सवार होकर मोहाली लौट रहे थे. ट्रक पर कुल 20 महिलाएं व 40 पुरुष सवार थे. भोजपुर जिले में आरा-सासाराम पथ पर चरपोखरी के टोला में चंदा वसूला जा रहा था.
यह भी पढ़ें: UAE में एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमला, दो भारतीयों समेत 3 की मौत
घटना ने हाईप्रोफाइल रूप ले लिया है. बिहार के साथ ही इस मामले को पंजाब की सरकार ने भी संज्ञान में लिया है. 17 जनवरी की सुबह शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक ट्वीट किया. सुखबीर सिंह बादल ने इस ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया है.