Bihar Board Exams: बिहार बोर्ड ने एग्जाम सेंटर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करने वाले छात्र-छात्राओं पर सख्त एक्शन लेने का फैसला किया है.
ऐसे परीक्षार्थियों अगले दो साल तक बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा नहीं पाएंगे. . दरअसल, पिछले दिनों आयोजित हुई बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के दौरान देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी गई थी.
जिसके बाद कुछ छात्र बाउंड्री फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करते पकड़े गए थे. बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं.