Bihar Board Matric Result 2022: बिहार की 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं. औरंगाबाद (Aurangabad) के पटेल हाई स्कूल की रामायणी रॉय (Ramayani Roy) ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया. वे 487 नंबर के साथ टॉपर बनीं.
बता दें कि परीक्षा में कुल 16,11,099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 8,20,179 छात्र थे और 7,90,920 छात्राएं थीं. इनमें से कुल 12,86,971 स्टूडेंट्स पास हुए. पास होने वालों में 6,78,110 छात्र व 6,08,861 छात्राएं रहीं.
424597 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. 510411 सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.
आपको बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड ने एक नया इतिहास भी रच दिया है. बिहार बोर्ड ने पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी किया है. इस साल मैट्रिक का ये सबसे तेज रिजल्ट है. इससे पहले साल 2019 में 5 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार (Vijay Kumar) चौधरी ने बोर्ड अधिकारियों को रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी करने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि लड़कियां टॉपरों की लिस्ट में छाई हुई है. इससे अच्छी शिक्षा मिलने और समाज में बेहतरी होती स्थिति का पता चलता है.
Bihar Board Matric Result 2022 देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 के बीच किया गया था.
ये भी पढ़ें| Modi in Rajya Sabha: PM मोदी का अबतक का सबसे छोटा भाषण! क्या सभापति के निर्देश पर लगा ब्रेक?