Bihar Board: परीक्षा के दौरान चिटिंग को लेकर बिहार हमेशा चर्चा में रहता है. इसी कड़ी में एक और खबर सामने आई है. दरअसल, बिहार के बांका में परीक्षा में नकल से रोकने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ. हमला भी ऐसा कि मजिस्ट्रेट का मुंह सूज गया. आंखें पूरी तरह से खुल नहीं पा रही हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. हैरानी की बात यह है कि स्टेटिक बेहरमी से पिटाई के बाद सभी छात्र फरार हो गए.
अमरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी ड्यूटी बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर थी. सोमवार को दूसरी शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद 15-20 छात्रों ने उनपर जानलेवा हमला किया. इस दौरान छात्रों के एक ग्रुप ने लाठी-डंडे से उन्हें बुरी तरह पीटा. इसमें उन्हें काफी चोटे आई हैं.