बिहार (BIHAR) में लापरवाही का एक और मामला सामना आया है. अब यहां के बेगूसराय (Begusarai) में उद्घाटन से पहले ही 13 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल ढह (bridge collapses) गया. फरवरी 2016 से बनाया जा रहा ये पूल 13 करोड़ से भी ज्यादा लागत से मुख्यमंत्री नावार्ड योजना (CM NABARD Scheme) के तहत गंडक नदी पर बनाया जा रहा था. पुल का एक हिस्सा ढहने के बाद नदी में जा गिरा. 206 मीटर के इस पुल का निर्माण साल 2017 में ही पूरा हो गया था. लेकिन रास्ते के अभाव में पुल पर आवागमन शुरू नहीं हुआ था, उद्घाटन होने से पहले ही इसमें दरार आने लगी थी और एक हिस्सा टूट कर गंडक नदी में जा गिरा.
Maharashtra: हेलीकाप्टर खरीदने के लिए दें अनुदान, रिटायर्ड फौजी ने CM को खत लिखकर की मांग
बता दें कि तीन दिन पहले ही पुल में दरार आनी शुरू हो गए थी. इसके बाद जांच के लिए आई इंजीनियरों की एक टीम ने सुझाव भी दिए थे, लेकिन इन सुझावों पर अमल से पहले ही पुल धराशायी हो गया.