Bihar Budget 2023: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 261885.4 लाख करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया. नीतीश सरकार ने बजट के दौरान रोजगार को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए.
वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट भाषण में जानकारी दी कि पुलिस डिपार्टमेंट में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी मिली है. स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली की जाएगी. इंजीनियरिंग कॉलेज में 522 शिक्षक बहाल किए जाएंगे. कुल 9 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
वित्त मंत्री ने बताया कि हमारा लक्ष्य 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का है. चौधरी ने बताया कि जातिगत जनगणना को लेकर अक्सर ही भ्रम की स्थिति बनी रहती है. हमारा लक्ष्य है कि 2023 तक जातीय जनगणना को पूरा किया जाए और सभी को उचित भागीदारी दिलाई जाए.
ये भी देखें- Bihar Politics: CM नीतीश ने रैली में कांग्रेस को दे दी चेतावनी! BJP को लेकर क्या की भविष्यवाणी?