बिहार (BIHAR) के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह (Narayan Prasad Sah) के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है. खेत में खेल रहे बच्चों को देखकर मंत्री के बेटे बबलू का पारा ऐसा चढ़ा कि उसने उनकी पिटाई शुरू कर दी. घटना बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है. नारायण प्रसाद, पश्चिम चंपारण के नौतन से विधायक हैं.
वहीं, इस दौरान जब कुछ लोगों ने बीच बचाव करने के लिए नजदीक आने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. मंत्री के बेटे ने रौब दिखाते हुए बदूंक बच्चों पर भी तान दी और कहने लगा कि जो आएगा उसे मार दूंगा.
इधर, बेटे द्वारा ऐसा किए जाने से नाराज लोगों ने मंत्री नारायण प्रसाद की गाड़ी को घेर लिया. इसी गाड़ी में प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. ग्रामीणों का आक्रोश देख बेटा बबलू और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए. हालांकि, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने की कोशिश की.