Bihar Caste Census: जाति जनगणना (Caste Census) को लेकर बिहार (Bihar) में सियासत गरम है और इसको लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) को फिर झटका लगा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पटना हाईकोर्ट के बिहार में जाति आधारित सर्वे पर रोक लगाने वाले आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित गणना पर रोक लगाने के पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.
ये भी पढ़ें : Supreme Court: उमर खालिद की बेल याचिका पर दिल्ली पुलिस को SC का नोटिस, 6 हफ्तों के अंदर मांगा जवाब
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल ने बुधवार को बिहार में जाति आधारित गणना से संबंधित याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. इस कारण याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी.
आपको बता दें इस जनगणना पर पटना हाईकोई के द्वारा रोक लगा दिए जाने के बाद हाल ही में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. बिहार में इसका विरोध किया गया था जहां जाति आधारित गणना को लेकर एक प्रस्ताव विधानमंडल के दोनों सदनों में दो बार पारित किया था, जिसका समर्थन बीजेपी के सदस्यों ने भी किया था.