बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में हमला हुआ. एक शख्स ने उनके ऊपर मुक्का चलाया. हालांकि, सीएम (CM) को गंभीर चोट नहीं लगी. पुलिस ने हमला करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. हमला करने वाला शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे. इस दौरान वे किसी मूर्ति का माल्यार्पण करने के लिए जा रहे थे. तभी भीड़ में शामिल एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि, समय रहते सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया.