Bihar Electricity Rates: बिहार में बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है. Bihar Electricity Regulatory Commission ने दरें बढ़ाने की घोषणा की. राज्य में बिजली दरें 24.10% बढ़ाई गई हैं. हालांकि बिजली कंपनियों की मांग थी कि दरें 40% बढ़ाए जाएं. सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर अब प्रति यूनिट बिजली की दरें तय की जाएंगी.
इसके साथ ही, फिक्स चार्ज को दोगुना से ज्यादा करने का प्रस्ताव भी कंपनियों ने दिया था, जिसे मान लिया गया है. हालांकि Bihar Electricity Regulatory Commission ने कंपनियों के सभी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया. नए फैसले के बाद लोगों को अब जेब ज्यादा ढीली तो करनी ही होगी.
ये भी देखें- Bihar Board Class 12th Result: बिहार में लड़कियों ने मारी बाजी, देख लें टॉपर्स की लिस्ट...