Bihar Heatwave: बिहार में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों की मुश्किलें फिलहाल खत्म होते नहीं दिख रही है. हीटवेव को देखते हुए पटना के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. अब पटना में 28 जून तक 12वीं कक्षा तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. शनिवार देर शाम डीएम ने ये आदेश जारी किया है. इससे पहले 19 से 24 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था, जिसे अब एक्सटेंड कर दिया गया है.
डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी पटना में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 28 जून तक शैक्षणिक कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, 29 जून को बकरीद की छुट्ठी रहेगी...ऐसे में 30 जून को स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि इन दिनों पटना समेत बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर है. कई जगह तापमान 45 डिग्री के पार चला जा रहा है.