Bihar storm: गुरुवार को पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी (storm) और बारिश (Rain) ने गर्मी से राहत तो दिलाई ने लेकिन खूब तबाही (destruction) मचाई. दोपहर बाद अचानक आई आंधी में जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा. खबरों के मुताबिक, इस आंधी-पानी ने अलग-अलग जिलों में 27 लोगों की जान ले ली.
भागलपुर और मुजफ्फरपुर में 6-6 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि वैशाली, मुंगेर, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, कटिहार और किशनगंज समेत अन्य जिलों में भी जान गई.
कहीं पेड़ गिर तो कही घर टूटे. कई जिलों के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात घंटों तक बाधित रहा तो कई जगह बिजली के तार टूट गए. जिससे घटों तक बिजली ठप रही...राजधानी पटना में भी यही हाल रहा, यहां वीआईपी इलाकों समेत दूसरे जगहों पर काफी देर तक बिजली गुल रही.
करीब 60 किमी की रफ्तार से चली इस धूल भरी आंधी के कारण कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। पटना संग्रहालय का एक पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसके कारण यातायात बाधित रही.
हालांकि, बिहार के कुछ जिलों में आंधी का प्रभाव कम रहा और बूंदाबांदी ने पारा घटा दिया, और इस बदले मौसम से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.