बिहार में भले ही शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. लेकिन यहां से आए दिन जहरीली शराब (Spurious Liquor) पीने से लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला सारण जिले का है. जहां जहरीली शराब पीने से कम से कम 7 लोगों की मौत (7 People Died) हो गई. वहीं 15 लोग बीमार बताए जा रहे हैं, जिनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी (Eye Sight) चली गई.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: 10 साल के मासूम रिपोर्टर ने खोली सरकारी स्कूल की पोल, देखकर आप भी करने लगेंगे तारीफ
पूरा मामला सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार को किसी के घर पर पूजा थी. जहां पूजा के बाद लोगों ने शराब पी. लेकिन गुरुवार सुबह से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जबकि गंभीर रूप से बीमार को लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Patna Medical College and Hospital) रेफर कर दिया गया. डीएम राजेश मीणा (DM Rajesh Meena) के मुताबिक जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो की मौत PMCH में इलाज के दौरान हो गई. इन दोनों को गंभीर अवस्था में पीएमचीएच में भर्ती कराया गया था. वहीं गंभीर रूप से बीमार 10 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशन चली गई है. सारण के एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने कहा कि अवैध शराब के धंधे में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए मकेर, मरहौरा और भेलदी इलाके में छापेमारी चल रही है.
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi PC: 'तानाशाही का मजा ले रहे हैं आप', राहुल का सरकार पर हमला...कहा-सच बोलने की मिल रही सजा
बता दें कि पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने से राज्य में 50 लोगों की मौत हो चुकी है. सारण जिले में इसी साल जनवरी महीने में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. पिछले महीने ही राजधानी पटना में जहरीली शराब के सेवन से 2 लोगों की मौत हुई थी.