Bihar News: बिहार के गया जिले (Gaya) में JDU नेता सुनील कुमार सिंह की हत्या (Murder of JDU leader Sunil Kumar Singh) कर दी गई है. खबर है कि JDU के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शुक्रवार देर रात एक बर्थडे पार्टी से अपने घर लौटे थे. जब वो गाड़ी से उतरकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार से अधिक गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी. अब तक आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
News 18 की खबर के मुताबिक मृतक की पत्नी ने अपनी देवरानी अंजली सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले में अंजली सिंह उनके पिता और और कुछ भू माफियाओं का नाम बताया है जो इस हत्या में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Lalu Prasad Yadav: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे लालू यादव, नहीं मिल पाए समर्थक