Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तो शराबबंदी (liquor ban in Bihar) पर खूब राजनीति करते हैं, लेकिन शराब माफियाओं पर नकेल कसने वाले अधिकारी असुरक्षिक महसूस कर रहे हैं. जी..हां, बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस और उत्पाद टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारियों की 2 गाड़ियों को पत्थर और डंडे से तोड़ दिया गया और उन्हें भी चोट पहुंची है. ग्रामीणों के इस हमले में एक ASI मोहन राम समेत आधा दर्जन जवान जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें: Bihar News: शराबबंदी से बिहार को अरबों का नुकसान! IRCTC ने बनाया ये खास प्लान
मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके में शराब माफिया के गुर्गों ने लाठी-डंडे से छापेमारी टीम की पिटाई की. छापा मारने गई उत्पाद की टीम जान बचाने के लिए भागी.
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक कई जवानों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और वहां मौजूद भीड़ को खदेड़ दिया. उसके बाद दोनों गाड़ियों को बाहर निकाला जा सका. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बिहार की जेल में कैदियों की मौज! कारागार में फल-फूल रहा नशा और मोबाइल का धंधा