Bihar News: बिहार के नालंदा (Nalanda) से जिले में सीएम नीतीश कुमार से शिक्षा की गुहार लगाते एक मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में 6वीं क्लास में पढ़ने वाले सोनू ने बड़े ही साफ और सीधे लफ्जों में सीएम (CM) से उसकी पढ़ाई में मदद करने की अपील की है. मीडिया और लोगों से घिरे सीएम को पुकारते हुए ये बच्चा कहता है सर सुनिए ना..प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए...गार्जियन नहीं पढ़ाना चाहते. पिता जो कमाते हैं, उसका शराब पी जाते हैं.
बच्चे ने आगे कहा कि वो सरकारी स्कूल (Government School) तो जाता है पर वहां अच्छी पढ़ाई नहीं होती और फीस ना होने की वजह से वो अगले क्लास में भी नहीं जा सका. मासूम का कहना है कि सरकार की ओर से कुछ मदद मिल जाती और उसका दाखिला प्राइवेट स्कूल में हो जाता तो वो भी पढ़ लिखकर आईएएस-आईपीएस बनना चाहता है.
वहीं, बच्चे की बातों को सुनकर सीएम नीतीश ने तत्काल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने कई लोगों की समस्याएं सुनीं, और इसी जनसंवाद कार्यक्रम में सोनू ने भी अपनी बात रखी.