बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में अवैध (illegal) तरीके से मोबाइल कनेक्शन लेनेवालों पर दूरसंचार विभाग (Telecom Department) कार्रवाई की है. इसके तहत करीब 1.5 लाख मोबाइल कनेक्शन (mobile connections) बंद कर दिये गये हैं.
दूरसंचार विभाग के मुताबिक लंबे समय से इन राज्यों में कनेक्शन लेते समय कई तरह की गड़बड़ियां की गई. कई लोगों की आई डी किसी और की और तस्वीर किसी और का था. इसके अलावा भी कई गड़बड़ियां थी दरअसल विभाग डाटाबेस साफ करने में जुटा हुआ है . नतीजतन पिछले 6 महीने में बड़ी संख्या में सिम बंद किए गये हैं.