बिहार सरकार (Bihar Government) में BJP कोटे से मंत्री नीरज सिंह बबलू के एक बेतुके बयान के बाद पूर्व CM जीतन राम मांझी (Jeeten Ram Manjhi) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) को गिराने की धमकी दी है. अब विवाद बढ़ता देख BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) डैमेज कंट्रोल में जुट हुए हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि जीतन राम मांझी सीनियर नेता हैं. उन पर बाकी अन्य दलों की ओर से कोई बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.
दरअसल, बीते दिनों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा पंड़ितों को गाली देने और फिर डैमेज कंट्रोल के रूप में जब मांझी सोमवार को ब्राह्मण भोज करा रहे थे इसी दौरान मंत्री नीरज कुमार बबलू उन पर हमला कर करते हुए मांझी को राजनीति से संन्यास लेकर राम नाम जपने की सलाह दे दी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मांझी पर अब उम्र का प्रभाव हो रहा है. उन्हें समझना चाहिए कि उनका बेटा भी नीतीश सरकार में मंत्री है.
नीरज सिंह बबलू के बयान के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने सरकार गिराने की धमकी दे डाली. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि नीरज सिंह बबलू को समझना चाहिए कि अगर हम अपना समर्थन वापस ले लें तो नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी और नीरज सिंह बबलू सड़क पर आ जाएंगे. बता दें कि बिहार में गठबंधन की सरकार है. सरकार को हम पार्टी के 4 विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.