बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) में जहरीली शराब से हुई 53 मौतों का मामला थमा ही नहीं था कि अब राज्य के सिवान (Siwan) में भी जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. सीवान के भगवानपुर के ब्रमस्थान पंचायत के एक गांव में चार लोगों की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड (Police in Action Mode) में आ गई है और छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि इन चारों ने एक ही जगह से शराब खरीदी थी या अलग-अलग जगहों से.
इस मामले के सामने आने के बाद ही विपक्षी दल राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बता दें कि इससे पहले बिहार के छपरा में भी जहरीली शराब से 53 मौत हुई थीं, इस मामले में कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.