बिहार के सासाराम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब जमा खान अपने क्षेत्र से पटना के दौरे पर निकले थे.
खबर है कि सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक एस्कॉर्ट कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराई थी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर जमालुद्दीन खान की मौके पर ही मौत हो गई.
Khalistani Terrorist: पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत