बिहार (Bihar) में जहरीली शराब (Poisonous liquor) से हुई मौतों पर जहां एक तरफ सियासत परवान चढ़ी है वहीं सत्तारूढ़ दल के नेता बेतुके बयान देने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य की महागठबंधन सरकार में RJD कोटे से मंत्री समीर महासेठ (SK Mahaseth) ने कहा कि अगर लोग खेलकूद से पावर बढ़ा लेंगे तो वो जहरीली शराब को बर्दाश्त कर सकते हैं. समीर महासेठ बोले कि बिहार में शराब के नाम पर जहर परोसा जा रहा है और इससे बचने में इम्यूनिटी मददगार साबित होगी. अपने बयान के चलते समीर महासेठ विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले RJD विधायक रामबली चंद्रवंशी ने भी जहरीली शराब से हुई मौत का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि लोग सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि दूसरी बीमारियों और दुर्घटनाओं से भी मर रहे हैं, मरना जीना बड़ी बात नहीं है. बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य लोग अस्पतालों में भर्ती हैं जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.