बिहार (Bihar) के आठ जिलों में आंधी और वज्रपात (storm and lightning) से 17 लोगों की मौत का समाचार है. शनिवार देर रात और रविवार को हुई आंधी और वज्रपात से भागलपुर में छह, वैशाली में तीन, खगड़िया में दो, बांका में दो, कटिहार, सहरसा, मधेपुर और मुंगेर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी देखें । Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, हाई अलर्ट पर RPF और GRP
राज्य के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा (compensation) देने की घोषणा की है. सीएम नीतीश ने लोगों से अपील की है कि वो खराब मौसम में सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन द्वारा जारी किए गए सुझावों का पालन करें.
मालूम हो कि मौसम विभाग की ओर से पहले राज्य में बिजली और आंधी की आशंका जताई गई थी. बता दें कि 13 जून को बिहार में दस्तक देने वाले मानसून का अधिकतर प्रभाव किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिलों में देखा जा रहा है.