Bihar News: बिहार के नवादा (Nawada) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां काम में लापरवाही बरतने वाले दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों (5 policemen) को SP (Gaurav Mangla) ने थाने के हाजत में बंद कर दिया. इनमें 2 सब इंस्पेक्टर और 3 ASI शामिल हैं. ये घटना 8 सितंबर, गुरुवार रात की है, लेकिन इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया (viral video) पर ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
खबर है कि जब पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) नगर थाना में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो केस डायरी (case diary) को मेंटेन करने में लापरवाही सामने आई. स्टेशन डायरी अपडेट नहीं रहने से नाराज एसपी गौरव मंगला आपे से बाहर हो गए. जिसके बाद जिले के पुलिस मुखिया ने 5 पुलिसकर्मियों को ही लॉकअप में बंद कर दिया. यह पुलिसकर्मी करीब दो घंटे तक लॉक अप में बंद रहे. कहा जा रहा है कि एक मामले का समय से निपटारा नहीं होने पर भी SP साहब नाराज थे.
अब बिहार पुलिस एसोसिएशन (Bihar Police Association) ने वहां के SP को हटाने की मांग कर दी. लेकिन नवादा जिले के एसपी गौरव मंगला ने इस सब बातों से इनकार किया है, उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं नवादा के नगर थाना प्रभारी ने विजय कुमार सिंह ने एसपी मंगला की बात पर अपनी सहमति जताई है.