बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक स्कूल में मिड डे मील खाने से करीब 50 बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सीतामढ़ी जिले के डुमरा ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद लगभग 50 स्कूली बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की जिसके बाद सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत ये है कि सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
सदर अस्पताल की डॉ. सुधा झा ने बताया कि, "मिड डे मील में गिरगिट होने की शिकायत की गई थी. फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ है और हमारी टीम उनकी देख-रेख कर रही है". मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल के रसोइया और शिक्षकों को स्कूल में बंधक बना लिया.
हालांकि, बाद में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद रसोइया और शिक्षकों को छुोड़ा गया. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि मिड-डे मील में छिपकली देखी गई थी. हालांकि, अधिकारियों ने इस दावे से इनकार किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से तबाही! 28 की मौत, 91 गांव पूरी तरह डूबे